Like us on FB
एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों
हाथों में एक एक एप्पल लेकर
खड़ा था
.
उसकी माँ ने मुस्कराते हुए कहा
कि "बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"
इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक
एप्पल को दांतो से कुतर लिया...
.
उसकी माँ कुछ बोल पाती उसके
पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल
को भी दांतों से कुतर लिया...
अपने छोटे से बेटे की इस हरकत
को देखकर माँ ठगी सी रह गयी
और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब
हो गई थी...
.
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ
आगे की ओर बढाते हुए
माँ को कहा....
"माँ ये लो..
ये वाला ज्यादा मीठा है...!!"
.
माँ उसका प्यार देख मुस्कुरायी
और उसको अपने सीने से लगा लिया
शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने
बिना , निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
रिश्तो की डोर बहुत नाजुक होती है
जो एक छोटी सी गलतफहमी से भी
टूट जाती है ।।
हाथों में एक एक एप्पल लेकर
खड़ा था
.
उसकी माँ ने मुस्कराते हुए कहा
कि "बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"
इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक
एप्पल को दांतो से कुतर लिया...
.
उसकी माँ कुछ बोल पाती उसके
पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल
को भी दांतों से कुतर लिया...
अपने छोटे से बेटे की इस हरकत
को देखकर माँ ठगी सी रह गयी
और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब
हो गई थी...
.
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ
आगे की ओर बढाते हुए
माँ को कहा....
"माँ ये लो..
ये वाला ज्यादा मीठा है...!!"
.
माँ उसका प्यार देख मुस्कुरायी
और उसको अपने सीने से लगा लिया
शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने
बिना , निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
रिश्तो की डोर बहुत नाजुक होती है
जो एक छोटी सी गलतफहमी से भी
टूट जाती है ।।
Comments
Post a Comment