डार्ट चैम्पियन ट्रिना

Like us on FB
कारपेंटि ंग की टीचर से डार्ट चैम्पियन बनीं ट्रिना      


ब्रिटेन में आयोजित वर्ल्ड डार्ट चैम्पियनशिप का खिता अपने
नाम करने के लिए ट्रिना गुलीवर ने डेटा हेडमन को हराया। 

जबकि हेडमन वर्ल्ड डार्ट फेडरेशन की रैंकि ंग में शीर्ष पर हैं।
हालांकि इस खेल में आना ट्रिना के लिए इत्तेफाक ही रहा। असल में वे तो कारपेंटर
के रूप में ट्रेनि ंग ले चुकी थीं। 

अपने शहर वारवि कशायर में उन्होंने लकड़ी तराशकर
फैशनेबल फर्नीचर बनाने का कारोबार भी शुरू कर दि या था। हालांकि बाद में वे
कनाडा के एक संस्था में कारपेंटरी की कला सिखाने लगीं। मगर यह पेशा भी उन्हें
रास नहीं आया और कुछ ही समय में वे दोबारा वतन लौट आईं।

डार्ट में कॅरिअर

46 वर्षीय ट्रिना ने इस खेल में 32 साल की उम्र में कदम रखा। वे 2001 में पहली बार ब्रिटि श डार्ट
ऑर्गेनाइजेशन द्व‌ारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल
हुईं।
 वे न सिर ्फ पहले साल चैम्पियन बनीं, बल्कि 2007 तक
यह खिता ब उन्हीं के नाम रहा। यानी लगातार सात साल।

फुटबॉल की दीवानगी

डार्ट के अलावा ट्रिना को फुटबॉल देखने और खेलने का भी शौक है। 
वे इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की बड़ी फैन हैं और
अक्सर उसके मुकाबले देखने स्टेडियम जाया करती हैं। इतना ही
नहीं अगर डार्ट प्रतियोगिता न हो तो वे टीवी पर क्लब के मैच देखना
हरगिज नहीं भूलतीं।

फैवरेट लि स्ट में ये सब
इन्हें फिल्म ें देखने का भी बड़ा शौक है
और हॉलीवुड की कॉमेडी मूवी ‘सिस्टर एक्ट ’ बेहद पसंद है। इन्हें
अमेरिकी कलाकार पिंक के गीत सुनने में मजा आता है और सुकून
भी मिलता है। खाने के मामले में ट्रिना को टाइगर प्रॉन से बेहतर
कुछ नहीं लगता। खाली समय में वे मछलियां पकड़ने जाती हैं।

Comments